बॉलीवुड / कोविड 19 से जंग में आगे आईं आलिया भट्ट, पीएम केयर फंड में किया डोनेट

AMAR UJALA : Apr 01, 2020, 10:00 AM
बॉलीवुड डेस्क | भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। हर रोज देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक ये जानलेवा वायरस 35 लोगों की जान ले चुका है जबकि 1397 इससे संक्रमित हैं। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे अर्थव्यवस्था को झटका लगा। सबसे ज्यादा मार गरीब, दिहाड़ी मजदूर और उनके परिवार झेल रहे हैं। इस बीच कई बॉलीवुड स्टार्स मदद का हाथ बढ़ाते हुए देश हित में आर्थिक सहायता कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो गया है। 

आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र में आर्थिक सहायता दी है। ट्विटर पर आलिया ने लिखा है, 'इस मुश्किल वक्त में, जहां एक तरफ हमारा देश लॉकडाउन है, केंद्र और राज्य सरकार हर वक्त कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काम कर रही हैं। मैं उन सभी के जज्बे और काम को सलाम करती हूं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में खुद को आगे रखकर जोखिम में डाला है, जिससे हम बाकी लोग सुरक्षित रह सकें। मैं भी पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र में समर्थन के तौर पर अपना योदगान देती हूं।'

कोरोना की वजह से पिता की हो रही चिंता

हाल ही में आलिया ने मशहूर फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने पिता महेश भट्ट के लिए चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, 'वह 70 साल से ज्यादा के हैं। ऐसे में मैं हमेशा उनके लिए परेशान, घबराई और सोचती रहती हूं। इसलिए मैं उन पर हमेशा चिल्लाती भी रहती हूं कि अपना चेहरा ना छुएं।'

इससे पहले भी आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए महेश भट्ट के लिए चिंता जाहिर की। उन्होंने अपनी और महेश भट्ट की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'घर में रहो और जब आप अपने पिता को याद कर रहे हों।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER