राजस्थान / अशोक गहलोत सरकार ने किए 21 आरएएस के तबादले

Zoom News : Sep 15, 2020, 07:36 PM
  • आरएएस कैलाशचंद्र गुर्जर और आरएएस सुमन पंवार को किया एपीओ
  • राजेंद्र कुमार शर्मा होंगे राजस्थान वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक
  • राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी 19 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसके अलावा दो आरएएस अफसरों को एपीओ (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) कर दिया। इनमें अनुराधा गोगिया को जयपुर के जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। इससे पहले आरएएस अनुराधा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद में उपायुक्त का पदभार संभाल रही थी।


    आरएएस अधिकारी का नाम

    तबादला

    राजेंद्र प्रसाद शर्मा

    कार्यकारी निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर

    राजेंद्र सिंह

    अतिरिक्त आयुक्त, भू प्रबंध कम प्राचार्य, भू प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल, जयपुर

    बिंदु करुणाकर

    सलाहकार (कार्मिक) रीको, जयपुर

    नितेंद्र पाल सिंह

    शासन उप सचिव, कला, संस्कृति एवं साहित्य विभाग, जयपुर

    पुष्करराज शर्मा

    मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, भीलवाड़ा

    राजेश जोशी

    सचिव, नगर विकास न्यास, कोटा

    संजय शर्मा

    सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा

    अनुराधा गोगिया

    अतिरिक्त महानिदेशक, जवाहर कला केंद्र, जयपुर

    शैलेष सुराणा

    अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी, उदयपुर

    चिमनलाल मीणा

    जिला आबकारी अधिकारी, हनुमानगढ़

    हिम्मत सिंह

    जिला रसद अधिकारी, भरतपुर प्रथम

    जब्बर सिंह

    आयुक्त, नगर परिषद, जैसलमेर

    त्रिलोकचंद मीणा

    जिला रसद अधिकारी, भीलवाड़ा

    अनिल कुमार

    उपखंड अधिकारी सिमलवाड़ा (मु. धंबोला) डूंगरपुर

    रतनलाल योगी

    उपखंड अधिकारी, असनावर (झालावाड़)

    मनीषा तिवारी

    उपखंड अधिकारी पिड़ावा, झालावाड़

    डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर

    जिला रसद अधिकारी, पाली

    सुनील शर्मा-प्रथम

    उपखंड अधिकारी राशमी, चित्तौड़गढ़

    दिनेश कुमार मीणा

    सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, बारां

    इसके अलावा आरएएस कैलाशचंद्र गुर्जर, उपखंड अधिकारी, बेगूं (चित्तौड़गढ़) और आरएएस सुमन पंवार (उपायुक्त) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, जयपुर को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। ये अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में देंगे। ये आदेश संयुक्त शासन सचिव डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने जारी किए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER