इंदौर / पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 150 पर सिमटी, भारत ने बनाए 1विकेट पर 86 रन

Live Hindustan : Nov 14, 2019, 05:32 PM
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम फिलहाल मैच में काफी मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। वहीं इससे पहले भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर समेट दी थी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि उमेश यादव, ईशांत शर्मा और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए, जिन्होंने 43 रनों का योगदान दिया।

05:05 PM: इंदौर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया का स्कोर 86/1 है, मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। बांग्लादेश के खाते में इकलौता विकेट रोहित शर्मा का गया, जिन्होंने 6 रन बनाए। बांग्लादेश से भारत अब महज 64 रन पीछे है, जबकि उसके हाथ में अभी भी 9 विकेट हैं। बांग्लादेश की ओर से इकलौता विकेट अबू जायद ने लिया है।

04:20 PM: मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर पिछले कुछ ओवर में तेजी से रन बनाए हैं। भारत का स्कोर 50 रनों के पार हो चुका है। 16 ओवर के बाद भारत का स्कारो 56/1, मयंक अग्रवाल 16 और चेतेश्वर पुजारा 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

04:16 PM: मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला है, दोनों ने तेजी से रन बनाए हैं। 15 ओवर में भारत का स्कोर 47/1, मयंक 15 और पुजारा 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

03:41 PM: फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 14 रन है। एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा तो दूसरी छोर पर मयंक अग्रवाल बल्लबाजी कर रहे हैं।

03:39 PM: भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लग गया है। रोहित मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं। उनकी जगह अब चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।

03:05 PM: भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा पारी का आगाज कर रहे हैं। बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर एबादत हुसैन फेंक रहे हैं।

02:55 PM: बांग्लादेश को आखिरी झटका इबादत हुसैन के रूप में लगा, जो 2 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर समेट दी। आर अश्विन, उमेश यादव और ईशांत शर्मा ने दो-दो जबकि मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। एक विकेट रनआउट से भारत के खाते में आया। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली।

02:45 PM: बांग्लादेश को एक और झटका लग गया है। ताइजुल इस्लाम 1 रन बनाकर रनआउट हुए, 148 रनों पर बांग्लादेश को 9वां झटका लगा। रविंद्र जडेजा के थ्रो पर ऋद्धिमान साहा ने उन्हें आउट किया। 

02:30 PM: भारत की टीम हैट्रिक हो गई है। टी ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर ईशांत शर्मा ने लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 31 गेंद पर 21 रन बनाकर लिटन दास कप्तान विराट कोहली को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट गंवा दिए। 

02:10 PM: इस विकेट के साथ ही टी ब्रेक भी हो गया है। बांग्लादेश का स्कोर 54 ओवर में 140/7, लिटन दास 21 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। शमी जब अपना अगला ओवर करने आएंगे तो हैट्रिक पर होंगे। 

02:09 PM: बांग्लादेश को शमी ने लगातार दो गेंद पर दो झटके दिए, मेहदी हसन बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत ने 140 रनों तक बांग्लादेश के सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है।

02:08 PM: मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश को एक और झटका दे दिया है। बांग्लादेश ने 140 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है। मुशफिकुर रहीम के रूप में बांग्लादेश को ये झटका लगा। मुशफिकुर रहीम 43 रन बनाकर आउट हुए।

01:34 PM: आर अश्विन ने बांग्लादेश को एक और झटका दे दिया है। महमूदुल्लाह 10 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं। मुशफिकुर रहीम 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

01:01 PM: बांग्लादेश के 100 रन पूरे, 38 ओवर में टीम 100 रनों के आंकड़े तक पहुंच सकी। बांग्लादेश चार विकेट गंवा चुका है और मुशफिकुर रहीम 34 और महमूदुल्लाह एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

12:59 PM: आर अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को चौथा झटका दे दिया है। कप्तान मोमीउल हक 37 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। मोमीउल ने 80 गेंद पर 37 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम का साथ देने क्रीज पर महमूदुल्लाह आए हैं।

12:10 PM: लंच ब्रेक खत्म हो गया है। बांग्लादेश की ओर से मोमीउल हक और मुशफिकुर रहीम वापस क्रीज पर उतर गए हैं, भारत की ओर से मोहम्मद शमी लंच ब्रेक के बाद का पहला ओवर फेंक रहे हैं।

11:35 AM: पहले दिन के खेल का लंच ब्रेक हो गया है। मैच के पहले दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम ही रहा। हालांकि बांग्लादेश के कप्तान मोमीउल हक और मुशफिकुर रहीम ने स्कोर 31 पर तीन विकेट से 63 पर तीन विकेट तक पहुंचा दिया है। अभी भी टीम इंडिया ड्राइविंग पोजिशन में है।

10:50 AM: बांग्लादेश को तीसरा झटका लग गया है। मोहम्मद शमी की गेंद पर मोहम्मद मिथुन 13 रन बनाकर आउट हुए हैं, मैदान पर कप्तान मोमीउल हक का साथ देने अब मुशफिकुर रहीम आए हैं।

10:35 AM: ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है, 13 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 19/2, मोहम्मद मिथुन 3 और मोमीउल हक भी इतने ही रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिए हैं।

10:08 AM: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। इस्लाम 6 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट

9:50 AM:  बांग्लादेश को लगा पहला झटका, सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस 6 रन बनाकर हुए आउट

9:28 AM: इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश की पारी शुरू, शदमन और केस क्रीज पर मौजूद

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER