भीलवाड़ा का मामला / शादी में 50 से ज्यादा लोग बुलाने पर संक्रमण फैला, अब तक 16 केस मिले; दूल्हे के पिता को इलाज का 6,26,600 रु. खर्च उठाना पड़ेगा

Zoom News : Jun 27, 2020, 10:16 PM

भीलवाड़ा शहर के भदादा मोहल्ले में 13 जून को हुई शादी में अब तक 16 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शादी में 50 से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे। जिसके चलते दूल्हे के पिता पर अब तक के इलाज का 6,26,600 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। भीलवाड़ा जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र भट्ट ने शनिवार को इसका आदेश जारी किया। वहीं, भीलवाड़ा में अब तक कुल 245 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।


आदेश के अनुसार, 13 जून को शादी में 50 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया। कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल की भी पालन नहीं किया गया। जिसके कारण मेहमानों में बड़े स्तर पर कोरोना फैल गया। अभी भी संक्रमित मिलने की आशंका बनी हुई है। कुल 58 लोग अब तक क्वारैंटाइन किए जा चुके हैं। आइसोलेशन वार्ड, क्वारैंटाइन फेसिलिटी, आवास, भोजन और सैंपल जांच में सरकार का 6,26,600 रुपए का खर्च आया है।


ऐसे में माना जा रहा है कि आगे मरीज मिलने की स्थिति में इलाज का खर्च भी दूल्हे के पिता से ही वसूला जाएगा। शादी में 250 लोग बुलाने के मामले में पुलिस दूल्हे के परिवार पर पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है।


3 दिन में राशि जमा करानी होगी
राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों अनुसार, दूल्हे के पिता से 6,26,600 रुपए लिए जाएंगे। इसके साथ तहसीलदार भीलावाड़ा को ये राशि तीन दिन में वसूल कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के आदेश दिए गए हैं।


19 जून को सामने आया था पहला केस
सबसे पहले 19 जून के 75 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद 21 जून को दूल्हे समेत शादी में शामिल हुए 5 लोग पॉजिटिव मिले। इनमें दूल्हा की मां, फूफा, चाचा और पापा की बुआ भी शामिल थीं। वहीं, हलवाई समेत शादी में काम करने वाले 110 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया था। 22 जून को शादी में शामिल हुए 7 और लोग संक्रमित मिले। 24 जून के एक और व्यक्ति संक्रमित मिला। इसके बाद 26 जून को दूल्हे की दादी और चचेरा भाई भी पॉजिटिव मिला। सबसे पहले पॉजिटिव मिले दादा की मौत हो गई। अब तक शादी में शामिल होने वाले 16 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। 


127 लोगों की कोरोना जांच की गई
शादी में आए लोगों में से अब तक कुल 127 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें दुल्हन समेत 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद सभी को घर भेज दिया गया था। वहीं, 30 लोगों की रिपोर्ट बाद में निगेटिव आने के बाद छुट्टी दी गई।


दूल्हे के दादा को शुगर और हार्टअटैक भी आया
कोरोना पॉजिटिव दूल्हे के दादा की मौत होने के मामले में डॉक्टर ने बताया कि उनको शुगर की दिक्कत थी और हार्टअटैक भी आया था। कई दिनों से निमोनिया था। शुक्रवार को सांस लेने में परेशानी होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER