भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ का सुझाव / प्रदेश में 15 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया जाए

Zoom News : Sep 15, 2020, 02:14 PM

राजस्थान भाजपा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित किए जाने की मांग भी की। जिसके साथ लॉकडाउन पूरा होने के बाद भी अगले चरण में शनिवार, रविवार को लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया।

राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर पर लिखा कि प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना महामारी का क़हर बढ़ता जा रहा है और प्रतिदिन मरीजों की संख्या का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जब आमजन स्वास्थ्य की चिंता में या अस्वस्थ महसूस होने पर कोरोना की जांच के लिए जाता है तो डॉक्टर की पर्ची पर जांच के लिए लिखवा कर लाने को बोला जाता है जिससे अधिकतर लोग जांच नही करवा पा रहे हैं। जिसका ख़ामियाज़ा भी कहीं कहीं कोरोना की संख्या में बढ़ोत्तरी के रूप में आगे आएगा।

राजेंद्र राठौड़ ने तीन बातें रखी

  • आमजन को कोरोना की जाँच के लिए डॉक्टर की पर्ची की अनिवार्यता ख़त्म कर सभी को जाँच करवाने की सुविधा प्रदान की जाए।
  • प्रदेश में 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया जाए।
  • लॉकडाउन पूरा होने के बाद भी अगले चरण में शनिवार, रविवार को लॉकडाउन जारी रखा जाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER