India-China / चीन ने दागी भारत के बार्डर पर रॉकेट लॉचर मिसाइलें, गोलो से कांप गयी लद्दाख की पहाड़ीया, Video

Zoom News : Oct 19, 2020, 08:01 AM
बीजिंग.चीन-भारत सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने मिसाइलों को भारतीय सीमा के करीब दागी। रॉकेट लांचर से लगातार गोलीबारी के कारण लद्दाख के पहाड़ कांपने लगते हैं। इस चीनी अभ्यास के पीछे का मकसद भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना बताया जा रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स का दावा है कि इस अभ्यास में 90 प्रतिशत नए हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।है।

ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि अभ्यास पीएलए के तिब्बत थिएटर कमांड द्वारा किया गया था। यह युद्धाभ्यास 4700 मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने इस अभ्यास का एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में देखा गया है कि चीनी सेना अंधेरे में और ड्रोन विमानों की मदद से हमला करती है। इस वीडियो में चीनी सेना एक पूरे पहाड़ी इलाके को तबाह करती हुई नजर आ रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER