जयपुर / जाम में फंसा शहर, अभ्यर्थियों ने यूनिवर्सिटी से सिविल लाइंस तक निकाली रैली, रोकने पर धरने पर बैठे

Dainik Bhaskar : Dec 17, 2019, 10:41 AM
जयपुर | स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग काे लेकर अभ्यर्थियों ने साेमवार काे यूनिवर्सिटी से सिविल लाइंस फाटक तक रैली निकाली। गांधी सर्किल से गांधी मार्च शुरू किया। जेएलएन मार्ग, टाेंक राेड, 22 गोदाम से हाेकर सिविल लाइंस फाटक पहुंंचे।

7 किमी रैली के दौरान हर जगह शहरवासी ट्रैफिक जाम में फंसे। सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी अभ्यर्थियों के साथ थे। सिविल लाइंस फाटक पर रैली काे राेक दिया ताे पड़ाव डाल दिया। रात 12 बजे तक 2 हजार लोग वहां जुटे थे। लंगर चल रहा था। अलाव जल रहे थे। ... ये वे ही अभ्यर्थी हैं जो बिना अनुमति कई दिन से यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे थे। अब ये सड़कों पर आ गए हैं।

आरयू में 15 दिन से बिना अनुमति धरने पर थे, सांसद ने समर्थन दिया ताे सिविल लाइंस फाटक जा बैठे 

पिछले करीब 15 दिन से अभ्यर्थी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की जनवरी में प्रस्तावित तिथि काे आगे बढाने, पदों में बढ़ोतरी करने, बाहरी राज्यों के छात्रों का काेटा निर्धारित करने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी के गेट पर भी धरना दे रहे थे। सांसद किराेडी लाल मीणा ने धरने का समर्थन दिया। साेमवार काे रैली लेकर सिविल लाइंस फाटक पर पहुंचे और पुलिस के राेकते ही धरने पर बैठ गए।

रात से ही शुरू हुई प्लानिंग; किरोड़ी, सुमन, रामकेश गांधी सर्किल पर इकट्‌ठा हुए 

सांसद किराेडी लाल मीणा ने शुक्रवार और रविवार रात काे यूनिवर्सिटी पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी और मांगे नही मानने पर रैली निकालने की घोषणा की थी। साेमवार काे सुबह 9 बजे से यूनिवर्सिटी के गेट पर अभ्यर्थी जमा हाेना शुरू हाे गए। दोपहर 1 बजे किरोड़ी लाल मीणा यूनिवर्सिटी पहुंचे और अभ्यर्थियों से बात की। इसके बाद हजारों छात्रों के साथ किरोड़ीलाल मीणा, सुमन शर्मा, छात्रनेता रामकेश मीणा व अन्य जेएलएन मार्ग से गांधी सर्किल पहुंचे। वहां पुष्प अर्पित करने के बाद रैली गांधी नगर माेड पहुंची। वहां से टाेंक राेड हाेते हुए रैली रामबाग, 22 गोदाम और फिर करीब 4 बजे सिविल लाइंस फाटक पहुंच गई। इस दाैरान हर जगह ट्रैफिक व्यवस्था बिगडी। सिविल लाइंस फाटक पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रैली काे राेक दिया ताे मीणा के साथ अभ्यर्थी देर रात तक सडक पर बैठे रहे।

तेज सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाए, लगी भट्टियां

रैली में छात्रों के साथ ही छात्राएं भी काफी संख्या में मौजूद थी। सर्दी में देर रात तक सिविल लाइंस फाटक पर अभ्यर्थी डटे रहे। इस दाैरान सर्दी से बचने के लिए अलाव जला लिया और रजाई गद्दे भी मंगवा लिए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER