क्रिकेट / IPL पर कोरोना का असर, दिल्ली सरकार ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली में नहीं होंगे मैच

News18 : Mar 13, 2020, 12:46 PM
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को साफ किया कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी वाले खेल आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। सिसोदिया के अनुसार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। यही वजह है कि अगले आदेश तक दिल्ली में बड़े आयोजन, कांफ्रेंस और खेल आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने भी आईपीएल मैचों की मेजबानी न करने का फैसला किया था। जबकि महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के मुकाबले की टिकट की बिक्री पर बैन लगा दिया।

कल होगी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल शनिवार 14 मार्च को होने वाली बैठक में फैसला लेगी। इसी बैठक में तय किया जाएगा कि आईपीएल-13 स्‍थगित होगा या रद्द किया जाएगा। या फिर तय समय पर खाली स्टेडियम में मैच कराने पर सहमति बनेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER