Coronavirus India / भारत में जानलेवा कोरोना वायरस से डेढ़ लाख लोगो की मौत, पिछले 24 घंटों में आए इतने केस

Zoom News : Jan 06, 2021, 09:42 AM
Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा आज डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 264 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के 18 हजार 88 नए मामले सामने आए हैं। देश में अबतक इस महामारी की वजह से एक लाख 50 हजार 114 लोग दम तोड़ चुके हैं। भारत में पिछले पांच दिनों से कोरोनावायरस के मामले 20 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं।

एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 27 हजार 546 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 21 हजार 314 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख 97 हजार 272 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 27 हजार 546 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल (5 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 74 लाख 63 हजार 405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 31 हजार 408 सैंपल कल टेस्ट किए गए थे।

देश में रिकवरी रेट 96।.32 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 96।32 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1।45 प्रतिशत है। महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। दैनिक नए मामलों में से 84 प्रतिशत 10 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से सामने आ रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER