DELHI NCR News / हरियाणा में भूकंप, दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी महसूस किए गए झटके

Zoom News : Jun 26, 2020, 06:01 PM

नई दिल्ली  दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए जा रहे हें अब भूकंप के झटके हरियाणा और दिल्ली के बाहरी इलाकों में आए हैं  जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक था यह दोपहर में 3.32 बजे आया रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है और यह जमीन में दस किमी. की गहराई में आया था हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन झटके महसूस होने के साथ ही लोगों में दहशत का माहौल है

लगातार रहे झटकों से लोगों में दहशत

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों बाहर निकल आए वहीं लगातार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रहे भूकंप से लोगों में दहशत है और इसको लेकर वैज्ञानिक भी चिंतित हैं मालूम हो कि हरियाणा में तीसरी बार भूकंप का झटका महसूस किए गए थे भूकंप का केंद्र रोहतक के करीब था. नेशनल सेंटर फॉर सेस्‍मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 12.58 बजे रिक्‍टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे इससे पहले भी हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई थी गुरुवार को भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में बताया गया था

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER