IND vs NZ / तीसरे T20 मैच से पहले ही NZ टीम में हुई इस प्लेयर की एंट्री, भारत को रहना होगा अलर्ट

Zoom News : Nov 21, 2022, 06:50 PM
India vs New Zealand 3rd T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने दूसरा मैच 65 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. लेकिन तीसरे टी20 मैच से पहले ही न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह कीवी टीम में एक स्टार खिलाड़ी को जगह मिली है. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

विलियमसन की जगह इस प्लेयर को मिली जगह 

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) मेडिकल अपॉइंटमेंट की वजह से तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह 28 साल के स्टार बल्लेबाज मार्क चैपमैन को टीम में जगह मिली है. चैपमैन के पास टी20 क्रिकेट में काफी अनुभव है, जो न्यूजीलैंड टीम के काम आ सकता है. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. 

टी20 क्रिकेट के हैं महारथी  

मार्क चैपमैन (Mark Chapman) का जन्म 27 जून 1994 को हांगकांग में हुआ था. उसके बाद अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने न्यूजीलैंड टीम में जगह बनाई है. चैपमैन ने 40 टी20 मैचों में 761 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 7 वनडे मैचों में 261 रन अपने नाम किए हैं. उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 

टीम इंडिया को रहना होगा अलर्ट 

भारतीय टीम तीसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया को मार्क चैपमैन (Mark Chapman) से सावधान रहना होगा. भारतीय गेंदबाजों को उन पर जल्दी ही लगाम लगानी होगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार यादव ने आतिशी शतक लगाया था. वहीं, दीपक हुड्डा ने चार विकेट हासिल किए थे. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER