IPL 2021 / राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनने के बाद कोहली, रोहित और धोनी के मिले थे बधाई संदेश: संजू

Zoom News : Apr 06, 2021, 06:55 PM
नई दिल्‍ली: Sanju Samson captain of Rajasthan Royals, IPL 2021: राजस्‍थान रॉयल्‍स के नवनियुक्‍त कप्‍तान संजू सैमसन ने खुलासा किया कि जब उन्‍हें कप्‍तान बनाया गया तो एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और कुमार संगकारा ने उन्‍हें शुभकामनाएं दी, जिससे उनका विश्‍वास बढ़ा। 26 साल के संजू सैमसन ने साथ ही कहा कि वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दे रहे हैं। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत करते हुए संजू सैमसन ने कहा, 'मुझे विराट भाई, रोहि भाई, माही भाई और कुमार संगकारा से शुभकामना संदेश मिले।'

संजू सैमसन ने केरल और अंडर-19 टीम में अपनी कप्‍तानी के बारे में बातचीत की और उनका मानना है कि कप्‍तान करना सेवा देने के जैसे है। सैमसन ने कहा, 'मैं कप्‍तानी को ऐसे देखता हूं कि यह टीम को सेवा देने वाली चीज है। एक कप्‍तान वो है, जो टीम को सही तरह का माहौल दे और बताए कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति टीम के लिए महत्‍वपूर्ण है व एक-दूसरे की सराहना करें। यह ज्‍यादातर मैन-मेनेजमेंट वाली शैली है- आपको खिलाड़ी को सकारात्‍मक प्रतिक्रिया देनी होती है। यह समझना होता है कि वो कहां से आया है। मेरा मानना है कि कप्‍तान तभी अच्‍छा है जब टीम अच्‍छी हो।'

सैमसन आईपीएल 2021 में फ्रेंचाइजी का नेतृत्‍व करने वाले चार विकेटकीपरों में से एक हैं। उनका मानना है कि क्रिकेट फील्‍ड पर जजमेंट के लिए बेस्‍ट पोजीशन विकेटकीपर की होती है। सैमसन ने कहा, 'विकेटकीपर ज्‍यादा चीजें देख सकता हैं। खेल का अच्‍छे से विश्‍लेषण कर सकता है और एक कदम होता है। अगर आपको महसूस होता है कि विकेटकीपर के रूप में आप टीम का नेतृत्‍व करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ हैं, तो यह ज्‍यादा आसान हो जाता है।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स से इस बार ये है उम्‍मीद: सैमसन

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पिछले साल आईपीएल अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर थी। मगर सैमसन का मानना है कि पिछले सीजन में उनकी टीम ने ज्‍यादा गलतियां नहीं की थीं। संजू सैमसन ने कहा, 'अगर आप कागज पर हमारी प्‍लेइंग इलेवन देखेंगे तो पाएंगे हम सर्वश्रेष्‍ठ में से एक हैं। अगर टीम के रूप में हमारी मानसिकता सही रही, तो मेरा मानना है क‍ि अच्‍छी चीजें आगे हमारे लिए हैं। यहां गति, शक्ति और अपने आप को अभिव्‍यक्‍त करने वाली बात है। यही मुझे अपनी टीम से उम्‍मीद है।'

सैमसन ने आखिर में कहा कि वह क्रिस मॉरिस पर ज्‍यादा दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। संजू ने कहा, 'मैं क्रिस मॉरिस पर ज्‍यादा दबाव नहीं बनाना चाहता हूं या उन्‍हें यह नहीं कहना चाहता कि वह इस टीम के सबसे बड़ें सदस्‍य हैं। हर किसी की भूमिका खेलने में बड़ी होती है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER