विशेष / हॉट एयर बैलून फेस्टिवल में पहले दिन 500 बैलून उड़ाए, दो साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Dainik Bhaskar : Jul 30, 2019, 06:07 PM
पेरिस. फ्रांस के चंबलि बुसिएरेस में दुनिया का सबसे बड़ा हॉट एयर बैलून फेस्टिवल शुरू हो गया है। यह चार अगस्त तक चलेगा। 6 दिन चलने वाले फेस्टिवल में पहले ही दिन 500 से ज्यादा बैलून उड़ाकर दो साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां 2017 में 456 बैलून उड़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था।

आयोजकों के मुताबिक, 6 दिवसीय फेस्टिवल में इस बार सबसे ज्यादा 1000 लोग हॉट एयर बैलून उड़ाएंगे। इन्हें देखने के लिए करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। फेस्टिवल में ऑस्ट्रिया, जर्मनी, फिनलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के आर्टिस्ट शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। 

पहला हॉट एयर बैलून 1783 में बना था 

फ्रांस के जोसेफ-मिशेल भाइयों ने 4 जून 1783 को दुनिया का पहला हॉट एयर बैलून बनाया था। जिसे करीब 10 मिनट तक हवा में उड़ाया जा सका था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER