बॉलीवुड / मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो में सबका ध्यान उनके हाथ में नजर आ रही बोतल में मौजूद ब्लैक वॉटर पर है

मलाइका अरोड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने योग क्लास से बाहर निकलती दिख रही हैं। मलाइका के इस वीडियो में इस बार सुर्खियों में है उनके हाथ में नजर आ रहा बोतल। योग क्लास के बाहर खड़े पैपराजी मलाइका से पूछ रहे हैं- क्या आप ब्लैक वॉटर पीती हैं?

Vikrant Shekhawat : Aug 12, 2021, 11:00 AM
मलाइका अरोड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने योग क्लास से बाहर निकलती दिख रही हैं। मलाइका के इस वीडियो में इस बार सुर्खियों में है उनके हाथ में नजर आ रहा बोतल। योग क्लास के बाहर खड़े पैपराजी मलाइका से पूछ रहे हैं- क्या आप ब्लैक वॉटर पीती हैं?


मलाइका अपने जिम लुक को लेकर सबसे अधिक सुर्खियों में रहती हैं और यही वजह है कि लगभग हर दिन फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए वहां मौजूद रहते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मलाइका अपने योग सेशन के बाद बाहर निकल रही थीं तो बाहर खड़े फोटोग्राफर्स उन्हें कैमरे में कैप्चर करने के लिए खड़े थे। वहां मौजूद पैपराजियों में से एक ने उनके हाथ में बोतल देखकर पूछा- मलाइका, क्या आप ब्लैक वॉटर पीती हैं?


यह सवाल सुनकर मलाइका हंस पड़ती हैं और फिर बताती हैं कि वह Black Alkaline Water पीती हैं। हालांकि, वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।