Coronavirus India / देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले बढ़े, एक्टिव केस 5.5 लाख से नीचे

Zoom News : Jul 01, 2021, 09:35 AM
Coronavirus India | देश में कोरोना की मंद पड़ती रफ्तार के बीच लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन बीते दो दिनों से नए केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार 786 नए मामले आए हैं। इससे पहले मंगलवार को यह आंकड़ा 45 हजार 951 पर था। वहीं, अब कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या भी घटकर 5 लाख 23 हजार 257 पर आ गई है। यह संख्या कुल मामलों का सिर्फ 1.72 फीसदी है। 

राहत की बात यह है कि एक दिन में कोरोना के 61 हजार 588 मरीज ठीक हुए हैं। लगातार 49वें दिन भी कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद इसके नए आए केसों से ज्यादा रही है। वहीं, देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.97 फीसदी पर पहुंच गई है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी 2.64 फीसदी पर है तो वहीं दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 24वें दिन 5 फीसदी से नीचे रही है। टीकाकरण की बात करें तो अभी तक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER