मोबाइल / 4 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ इंडिया का दूसरा 5G स्मार्टफोन, 15 मिनट में होगा 50% चार्ज

News18 : Feb 25, 2020, 03:34 PM
दिल्ली: IQOO इंडिया ने नया 5G स्मार्टफोन IQOO 3 लॉन्च कर दिया है।  कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है, 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये और 12GB+256GB (5G) की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। इस फोन की पहली सेल 4 मार्च को 12 बजे है। कल लॉन्च हुए इंडिया के पहले 5G फोन realme X50 pro के मुकाबले iQOO 3 सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ है। रियलमी X50 प्रो को 37,999 रुपये की शुरुआती  कीमत में खरीदा जा सकता है।

फोन में खास फीचर्स

वीवो iQOO 3 5G में 6.44 इंच का फुल HD+ रेजोलूशन वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया है। फोन के डिस्प्ले पर नीचे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यूज़र 0।31 सेकंड्स में फोन को अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऊपर की ओर पंच होल कैमरा दिख रहा है। कंपनी ने इसके स्क्रीन को ‘Polar View Display’ नाम दिया है।

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड स्नैपर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 20X डिजिटल जूम का सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ सुपर नाइट मोड भी मौजूद है।

गेमिंग के लिए अलग फीचर

फोन IQOO UI 1.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें अल्ट्रा गेम मोड दिया गया है, जिससे गेमिंग के दौरान नोटिफिकेशन और कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है। इसके अलावा 4D गेमिंग वाइब्रेशन और मल्टी टर्बो फीचर भी दिया गया है।फोन में दमदार बैटरी के तौर पर 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 55W के सुपर फ्लैश चार्ज के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि  15 मिनट में ये फोन 50% चार्ज हो जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER