IPL 2020 / फिर चला गब्बर का बल्ला, 2 मैच शिखर धवन लगाए 2 लगातार शतक

Zoom News : Oct 20, 2020, 09:43 PM
IPL 2020 | दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ओपनर शिखर धवन ने दमदार फॉर्म जारी रखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मंगलवार को IPL-13 के मुकाबले में शतक जड़ा। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में धवन शुरू से ही बेजड़ फॉर्म में नजर आए और शानदार शॉट लगाते रहे। यह आईपीएल में उनका लगातार दूसरा शतक है और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।

उन्होंने युवा पेसर अर्शदीप सिंह के पारी के 19वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 57 गेंदें खेलीं। धवन ने अर्शदीप के ओवर की चौथी गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए और सेंचुरी भी जड़ी।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शिखर धवन और पृथ्वी साव ओपनिंग को उतरे। दिल्ली के एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन धवन जमे रहे। उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले धवन ने अपने पिछले आईपीएल मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ शारजाह में 101 रन की नाबाद पारी खेली थी।

इस खास लिस्ट में शामिल हुए धवन

कैप्टन विराट कोहली ने अपनी टीम आरसीबी के लिए साल 2016 में 4 बार 100 से ज्यादा का स्कोर किया था। वहीं, 2011 में आरसीबी के लिए ही धुरंधर क्रिस गेल ने 2 शतक जड़े। वहीं, हाशिम अमला ने पंजाब के लिए 2017 में 2 बार, शेन वॉटसन ने सीएसके के लिए 2018 में 2 बार 100 से ज्यादा का स्कोर किया है।

ऐसा है धवन का इंटरनैशनल करियर

भारत के स्टार ओपनर शिखरधवन ने करियर में 34 टेस्ट, 136 वनडे और 61 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 2315, वनडे में 5688 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 1588 रन हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER