Vikrant Shekhawat : Jun 24, 2021, 02:49 PM
Special | देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से हर कोई बहुत परेशान है। इससे बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सिनेशन प्रोग्राम (Covid-19 Vaccination Program) में तेजी लाई जा रही है। महानगरों और शहरों से लेकर गांव-देहात-कस्बों तक में वैक्सिनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) बढ़ा दी गई है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर झारखंड (Jharkhand News) के दिव्यांग गुलशन लोहार (Divyang Gulshan Lohar) की एक फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है।शख्स की हालत देख परेशान हुए स्वास्थ्यकर्मीसोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर झारखंड (Jharkhand News) के एक शख्स की फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है। झारखंड के मनोहरपुर (Manoharpur) में रहने वाले दिव्यांग गुलशन लोहार (Divyang Gulshan Lohar) के बचपन से ही दोनों हाथ नहीं हैं। ऐसे में जब वे कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाने के लिए केंद्र पहुंचे तो स्वास्थ्यकर्मियों को समझ में ही नहीं आया कि उनके टीका लगाएं कहां। वहां असमंजस की स्थिति बन गई थी।शख्स ने जांघ में लगवाई कोविड-19 वैक्सीनतब गुलशन लोहार ने खुद ही स्वास्थ्यकर्मियों को एक तरकीब सुझाई। उन्होंने कहा कि उनके हाथ नहीं हैं तो कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) उनकी जांघ पर लगा दी जाए। हेल्थ वर्कर्स (Health Workers) के साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर भी सब गुलशन लोहार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। दिव्यांग होकर भी उन्होंने हर किसी के लिए मिसाल पेश की है।हर किसी को दी वैक्सीन लगवाने की सीखइस वायरल फोटो (Viral Photo) से हर किसी को कोविड-19 वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) लगवाने की सीख मिल रही है। दरअसल, देश में अब भी ऐसे बहुत से लोग हैं, जो कोरोना का टीका लगवाने में घबरा रहे हैं। ऐसे में गुलशन लोहार का यह कदम सभी के लिए एक मिसाल और सीख के समान है।