पुलिस / डॉ.आहूजा ने पुलिस थाना भिनाय की निष्पक्षता पर उठाए सवाल,अनुसंधान पत्रावली ट्रांसफर करने की मांग

Zoom News : Jun 05, 2020, 07:55 PM
Ajmer | भिनाय 5 जून बार एसोसिएशन भिनाय के अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने जिला पुलिस अधीक्षक,पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक सहित राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भिनाय थाने में दर्ज मुकदमे की अनुसंधान पत्रावली केकड़ी सर्किल से बाहर अनुसंधान हेतु भिजवाए जाने की मांग की है।

डॉ. मनोज आहूजा ने बताया कि उन्होंने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केकड़ी के न्यायलय में राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव, एडवोकेट बलवीर सिंह राठौड़, कैलाश शर्मा, राजेंद्र शर्मा सहित 12 जनों के खिलाफ परिवाद पेश कर निवेदन किया था कि उक्त आरोपियों की कॉल डिटेल निकलवाई जाए तथा प्रकरण को थाने में नहीं भिजवाया जाकर कोर्ट में ही दर्ज किया जाए।लेकिन न्यायालय ने प्रकरण की गंभीरता एवं विस्तृत अनुसंधान के तथ्यों को देखते हुए मुकदमा पुलिस थाना भिनाय को ही भेज दिया जिस पर सवालिया निशान लगाते हुए एडवोकेट मनोज आहूजा ने लिखा कि पुलिस थाना भिनाय के थानाधिकारी व स्टाफ में पूर्व मंत्री के प्रभाव में है तथा एडवोकेट बलवीर सिंह राठौड़ के भाई भंवर सिंह के द्वारा थाने में एक लाख रुपये का सहयोग देने के कारण प्रभाव में है साथ ही परिवादी ने थानाधिकारी के खिलाफ 166 क का इस्तगासा भी कर रखा है इसलिए निष्पक्ष अनुसंधान की कोई संभावना नहीं है जो कि परिवादी का अधिकार है।इसलिए उक्त अनुसंधान पत्रावली केकड़ी सर्किल के बाहर स्थानांतरित करने की प्रार्थना की है।ताकि निष्पक्ष अनुसंधान हो सके।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER