MCD Election 2022 / दिल्ली के 250 वार्डों में मतदान जारी, एमसीडी चुनाव में दांव पर है 1349 उम्मीदवारों की किस्मत

Zoom News : Dec 04, 2022, 10:33 AM
MCD Election 2022 : दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) के लिए आज (4 दिसंबर को) मतदान हो रहा है. 250 वार्डों में वोटिंग जारी है. 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता एमसीडी चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली में 492 संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है. वहीं, 3356 को संवेदनशील पोलिंग स्टेशन घोषित किया गया है. एमसीडी चुनाव में पोलिंग स्टेशनों पर 56,573 ईवीएम हैं, जिनकी मदद से वोटिंग जारी है. पिछले 15 साल से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार के एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है.


बता दें कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आज (4 दिसंबर को) 1,45,05,322 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 95,458 वोटर्स ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. सबसे अधिक आबादी वाला वार्ड मयूर विहार-1 है, जहां 88,878 वोटर्स हैं. वहीं, सबसे कम आबादी वाला वार्ड कंझावला है, जहां मतदाताओं की संख्या 40,467 है. पिछले एमसीडी चुनाव के मुकाबले 2022 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या कम है. साल 2017 के एमसीडी चुनाव नें कुल 2538 उम्मीदवार मैदान में थे और इस चुनाव में 1349 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER