देश / 15 अगस्‍त को अपने भाषण में PM मोदी कर सकते हैं इस खास योजना का जिक्र

Zee News : Aug 07, 2020, 09:37 PM
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण में एक देश एक राशन कार्ड योजना का जिक्र हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, एक देश एक राशन कार्ड योजना की डिटेल पीएमओ भेज दी गई है। अब तक 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस योजना में शामिल हो चुके हैं।

वहीं आने वाले महीनों में जो अन्य राज्य इसमें शामिल होने जा रहे हैं उनमें-

1 सितंबर - लक्षद्वीप और लद्दाख

1 अक्टूबर - तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, दिल्ली

1 दिसंबर - मेघालय

1 जनवरी 2021 - पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश

मोदी सरकार मार्च 2021 तक इस योजना को पूर्ण रूप से (100 फीसदी), देश में लागू करने के लक्ष्य लेकर चल रही है।

एक देश एक राशन कार्ड योजना के तहत आधार लिंक कर एक ही राशन कार्ड के जरिए देश के किसी भी हिस्से में रहते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज और चना लिया जा सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER