राजस्थान / 12वीं विज्ञान का परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जारी करेंगे परिणाम

Zoom News : Jul 08, 2020, 12:00 AM

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 8 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जारोली ने बताया कि यह परीक्षा परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में घोषित करेंगे। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 2 लाख 39 हजार 800 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। उपनिदेशक जनसंपर्क राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध होगा। 


18-19 जून को हुई परीक्षा पूरी
12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 से शुरू हुई थी, लेकिन बीच में कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। इसके बाद बोर्ड ने 12वीं विज्ञान वर्ग की शेष परीक्षाओं का आयोजन 18 और 19 जून को किया। करीब एक पखवाड़े में बोर्ड यह परिणाम घोषित करने जा रहा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER