Churu / भाजपा कार्यकर्ताओं के संस्कारों में सेवा, सुशासन और राष्ट्र प्रेम : राजेंद्र राठौड़

शहर की सैनिक बस्ती स्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर भाजपा की जिला कार्यशाला आयोजित हुई। सेवा पखवाड़े को लेकर हुई इस बैठक में राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के संस्कारों में सेवा, सुशासन और राष्ट्र प्रेम निहित है। उन्होंने आह्वान किया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यकर्ता योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाएं।

सैनिक बस्ती स्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर शनिवार शाम भाजपा की जिला कार्यशाला आयोजित हुई। यह कार्यशाला सेवा पखवाड़े को लेकर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने की। कार्यशाला में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के संस्कारों में सेवा, सुशासन और राष्ट्र प्रेम गहराई से जुड़े हैं। यही कारण है कि यहां के आयोजनों की चर्चा प्रदेश स्तर तक होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 वर्षों में गरीब कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारकर समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाने का कार्य किया है। राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में हर कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेकर योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाए।

जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से ही सेवा पखवाड़े का संदेश आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचेगा। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनहित में ऐसे कार्य किए हैं, जिनसे विपक्ष के पास जनता के बीच जाने का कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है।

कार्यशाला में पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, संतोष मेघवाल और नरेश सहारण ने भी विचार रखे। वहीं, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने जिलाध्यक्ष को निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़े की सतत मॉनीटरिंग के लिए विशेष टीम बनाई जाए। उन्होंने अनुपस्थित मंडल अध्यक्षों की सूची भी मांगी।

जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, प्रबुद्धजन गोष्ठियां तथा मंदिरों और स्कूलों में सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रमुख वंदना आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि संचालन अभिषेक चोटिया और भास्कर शर्मा ने किया। कार्यशाला में जिले के अनेक पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।