स्पोर्ट्स / वेस्टइंडीज पर भारी टीम इंडिया, 17 साल में नहीं हारे एक भी टेस्ट सीरीज

AajTak : Aug 20, 2019, 04:32 PM
भारतीय टीम मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे में अब टेस्ट सीरीज खेलेगी. दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज पर क्रमशः 3-0 और 2-0 से कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में भी कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने का मौका है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त तक सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (नॉर्थ साउंड, एंटीगा) में खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत पहला मुकाबला होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का टेस्ट इतिहास (1948-2019) 71 साल पुराना है. इस दौरान दोनों के बीच अब तक 23 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से भारत 9 सीरीज में ही विजेता रहा है. दोनों के बीच 2 सीरीज ड्रॉ रही, जबकि 12 सीरीज पर कैरेबियाई टीम का कब्जा रहा.

वह भी एक दौर था जब क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने लगातार सीरीज गंवाई. कैरेबियाई टीम के खिलाफ उसे पहली सीरीज जीतने में 23 साल (1948/49-1970/71) लग गए थे. 2002 के बाद स्थिति एक दम बदल गई. इस दौर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के खिलाफ एक जीत को तरस गई है.

2002 से 2019, यानी इन 17 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने बिना कोई टेस्ट गंवाए लगातार 7 टेस्ट सीरीज जीती है. इस दौरान दोनों के बीच 21 टेस्ट खेले गए, जिनमें से भारत ने 12 टेस्ट जीते. मजे की बात है कि वेस्टइंडीज के हिस्से एक भी जीत नहीं है.

वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत वहां 13 साल से अविजित है. उसने 2006 से अब तक तीन सीरीज खेली हैं, और तीनों में भारत को जीत मिली. इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज में 11 टेस्ट खेले और 4 में उसे जीत मिली, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER