सर्दी का कहर / कड़ाके की ठंड से प्रदेश में तीन किसानों की मौत, फतेहपुर सबसे ठंडा, कोहरे के कारण ट्रेनें लेट

Dainik Bhaskar : Dec 19, 2019, 07:15 AM
जयपुर | प्रदेश में सर्दी पिछले तीन दिन से कहर ढा रही है। बुधवार को तो तीन किसानों की जान भी ले ली। भीलवाड़ा के मेजा में भैरूलाल (74), बारां के अटरू में चतुर्भुज गुर्जर (51) और बोहत कस्बे में रामरतन बैरवा (65) ने सर्दी से दम तोड़ा। एक डिग्री पारे के साथ फतेहपुर की रात सबसे ठंडी रही।

माउंट आबू में पारा 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में भी रात का पारा 5.6° दर्ज हुआ। यह सीजन में दूसरा सबसे कम पारा है। प्रदेश के 18 से अधिक शहरों का पारा अब भी 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। कई जगह कोहरा छाया रहा। इससे ट्रेनें प्रभावित हुई। प्रदेश में 10 ट्रेनें 1 घंटे तक की देरी से चली।

जयपुर में 5.6 डिग्री रहा रात का पारा


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER