मुंबई / दक्षिण मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 17 लोग निकाले गए

NavBharat Times : Sep 11, 2019, 06:59 AM
मुंबई. दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में मंगलवार रात तीन मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। राहत और बचाव कर्मियों ने अब तक 17 लोगों को बाहर निकाला है। कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

मंगलदास रोड की लोहार चॉल में यूसुफ नाम की इमारत करीब 9 बजकर 15 मिनट पर अचानक गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस इमारत का निर्माण 1959 से पहले हुआ था और राज्य आवास एजेंसी म्हाडा के अधिकार क्षेत्र में है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमएसी) के आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल के जवान और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव व राहत कार्य जारी है। मुंबई के अग्निशमन दल के प्रमुख पी. एस. रहांगडाले ने बताया कि एहतियातन पास की द्वारकादास इमारत और यूसुफ इमारत के बचे हुए हिस्से को खाली करा लिया गया है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER