Rajasthan Elections / वसुंधरा राजे का छोटा हुआ कुनबा, BJP के इन विधायकों का हुआ पत्ता साफ

Vikrant Shekhawat : Oct 21, 2023, 06:30 PM
Rajasthan Elections: राजस्थान में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. नई सूची में पार्टी ने 83 उम्मीदवारों का एलान किया है लेकिन इस दूसरी सूची में पार्टी ने 8 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिये हैं. इनमें तीन विधायक वसुंधरा खेमे के हैं. इनमें चित्तौड़ से चंद्रभान सिंह और सांगानेर से अशोक लाहोटी भी शामिल हैं. अशोक लाहोटी को वसुंधरा राजे का बहुत करीबी नेता माना जाता है.

कहा जा रहा है कि संघ उनको टिकट देने का विरोध कर रहा था. सांगानेर से अशोक लाहोटी की जगह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा को टिकट दिया गया है. ऐसा समझा जा रहा है कि उम्मीदवारों की सूची बनाने में बीजेपी के लोकल लीडरशिप को संतुलित करने की कोशिश की गई है. कुछ के टिकट कटे हैं तो कुछ पुराने लोगों को मौका भी दिया गया है.

किन-किन विधायकों का कटा टिकट

वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़ और अन्य सभी गुटों से संबंध रखने वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है. वसुंधरा राजे झालरपाटन से चुनाव लड़ेंगीं तो वहीं प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ तारानगर से मैदान में उतरेंगे. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जिन 8 विधायकों के टिकट कटे हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं-

  • सूर्यकांता व्यास,जोधपुर
  • अशोक लाहोटी,सांगानेर
  • सुभाष पूनिया,सूरजगढ
  • हरेन्द्र नीनामा, घाटोल
  • ललित ओस्तवाल, बड़ी सादडी
  • चन्द्रभान आक्या, चित्तौड़गढ़
  • मोहनराम चौधरी, नागौर
  • रुपाराम मुरावतिया, मकराना
किस वर्ग को कितनी सीटें?

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि 15 अनुसूचित जाति के 15 सदस्यों को जगह मिली है. वहीं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की संख्या 10 है. बीजेपी ने राजस्थान की कुल 200 सीटों में से अब तक 124 सीटें घोषित की है. पहली लिस्ट में 41 और दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम एलान किये गये हैं. 76 सीटों पर टिकट का एलान अभी बाकी है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER