Cricket / तो क्या पिछले सीजन की तरह स्थगित हो जाएगा IPL 2022?

यह पहला मौका नहीं है जब कैपिटल्स की टीम में कोई कोरोना संक्रमित पाया गया है। इससे पहले 16 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले से एक दिन पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके दो दिन बाद टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श, फ‍िजियो पैट्रिक फरहार्ट, स्पोर्ट्स मसाज थेरपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया सदस्य आकाश माने पॉजिटिव पाए गए थे।

आईपीएल 2022 में बढ़ रहे कोविड के मामलों ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले सीजन की तरह इस बार भी लगभग आधे लीग मैच खत्म हो जाने के बाद आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के कैंप में कोरोना विस्फोट हुआ है और टीम के 2 खिलाड़ी सहित 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले आईपीएल सीजन में चार टीमों में कई मामले सामने आने के बाद आयोजकों को आईपीएल स्थगित करने के लिये मजबूर होना पड़ा था जिसके बाद इसे संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर-अक्टूबर में पूरा कराया गया था।

यह पहला मौका नहीं है जब कैपिटल्स की टीम में कोई कोरोना संक्रमित पाया गया है। इससे पहले 16 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले से एक दिन पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके दो दिन बाद टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श, फ‍िजियो पैट्रिक फरहार्ट, स्पोर्ट्स मसाज थेरपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया सदस्य आकाश माने पॉजिटिव पाए गए थे। यही वजह थी कि आईपीएल प्रबंधन ने इस मैच को पुणे से मुंबई स्थानांतरित कर दिया था।

आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के बबल में पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे कम से कम सात दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। बबल में फिर से प्रवेश करने के लिए 24 घंटे के भीतर उनके दो आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने चाहिए। अगर किसी टीम के एक से अधिक खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव हैं, तो भी कम से कम 12 खिलाड़ी उपलब्ध होने पर वे मैच खेल सकते हैं, जिनमें कम से कम सात भारतीय खिलाड़ी और एक सब्स्टीट्यूट का होना अनिवार्य है। 12 से कम खिलाड़ी उपलब्ध होने पर आईपीएल प्रबंधन अंतिम निर्णय लेगा।

इस नए केस ने सभी टीमों और आईपीएल को असमंजस में डाल दिया है। पिछले सीजन के दौरान भी टीमों में पॉजिटिव केस आने के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। पिछले साल दल्लिी कैपिटल्स सहित कम से कम पांच टीमों के बबल में कोरोना मामले पाए गए थे।