Coronavirus / महाराष्ट्र में कोरोना के 10,066 नए केस, 24 घंटे के पहले के मुकाबले 1500 मरीज ज्यादा मिले

Zoom News : Jun 23, 2021, 10:03 PM
मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 10,066 नए केस मिले हैं, जो पिछले 24 घंटे के पहले के मुकाबले 1500 ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में भी इस माह की शुरुआत से कोरोना की पाबंदियों में ढील देने की प्रक्रिया शुरू की गई है औऱ ढील के दौरान कोरोना के नए मामले बढ़ना चिंताजनक है. जबकि देश के दूसरे बड़े राज्यों में कोरोना के केस में तेज गिरावट देखने को मिली है. महाराष्ट्र में भी पिछले हफ्ते कोरोना के केस दस हजार से कम रहे थे.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 11032 लोग कोरोना महामारी से उबरे हैं. जबकि 24 घंटे के दौरान 163 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 59,97,587 हो गए हैं. जबकि कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 57, 53, 290 लोग महामारी को मात दे चुके हैं. राज्य में कुल मृतकों की संख्या 121859 तक पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केस 1 लाख 21 हजार 859 रह गए हैं.

महाराष्ट्र में 23 जून को 2.41 लाख टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 4.16 फीसदी रहा है. जबकि 22 जून को राज्य में महज 8470 केस मिले थे और करीब 2.16 लाख टेस्ट किए गए थे. उस दिन पॉजिटिविटी रेट 3.90 फीसदी रहा था. महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर में 21 जून को कोरोना के केस न्यूनतम स्तर पर चले गए थे. तब 6270 कोरोना केस और 1.54 लाख टेस्ट किए गए थे.जबकि पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी थे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER