राजस्थान में कोरोना के 17660 मामले / धौलपुर में सबसे ज्यादा 58 पॉजिटिव मिले, जोधपुर और बाड़मेर में 54-54 संक्रमित; 6 की मौत

Zoom News : Jun 29, 2020, 09:39 PM

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 389 नए मामले सामने आए। इनमें धौलपुर में 58, जोधपुर और  बाड़मेर में 54-54, बीकानेर में 38, भरतपुर में 32, जयपुर में 30, सिरोही में 17, कोटा में 16, अजमेर में 14, नागौर में 12, उदयपुर में 12, जालौर में 9, पाली में 8, चूरू में 6, झुंझुनू और डूंगरपुर में 5-5, राजसमंद में 4, दौसा में 3, सवाई माधोपुर और भीलवाड़ा में 2-2, चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर में  1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। वहीं दूसरे राज्यों से आए 5 पॉजिटिव मिले। वहीं, बीएसएफ का एक जवान भी संक्रमित मिल। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17660 पहुंच गया। वहीं 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जोधपुर में 4, अजमेर और कोटा में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 402 पहुंच गया।

इससे पहले रविवार को कोरोना के 327 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बीकानेर में 44, अलवर में 40, जोधपुर में 39, जयपुर में 38, झुंझुनू में 23, भरतपुर और धौलपुर में 18-18, सिरोही में 15, बाड़मेर और अजमेर में 11-11, कोटा में 10, जालौर में 8, पाली में 7, करौली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और राजसमंद में 5-5, उदयपुर में 4, सीकर, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, डूंगरपुर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में 2-2, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17271 पहुंच गया। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर में 2, अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनू में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत की कुल संख्या 399 पहुंच गई।

3334 एक्टिव केस

राज्य में अब तक कुल 8 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 17660 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 13921 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 13635 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 3334 एक्टिव केस ही बचे हैं।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3293 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2785 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1572, पाली में 1089, उदयपुर में 697, कोटा में 656, नागौर में 630, डूंगरपुर में 436, अजमेर में 514, झालावाड़ में 375, सीकर में 512, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 477, टोंक में 200, जालौर में 291, भीलवाड़ा में 252, राजसमंद में 238, झुंझुनूं में 361, चूरू में 309, बीकानेर में 327, जैसलमेर में 123 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 342, मरीज मिले हैं। धौलपुर में 663, अलवर में 503, दौसा में 137, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 97, करौली में 96, हनुमानगढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 16 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 51 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 113 लोग पॉजिटिव मिले।

अब तक 405 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 405 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 157 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 47, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 18, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 26 व्यक्ति की भी मौत हुई है। 

एसएमएस अस्पताल में 1000 और जेके लोन में 300 से ज्यादा वेटिंग
एसएमएस अस्पताल में कोरोनाकाल में ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों की लंबी वेटिंग है। पहले तो कोविड सेन्टर होने और अब कोरोना खौफ के कारण डॉक्टरों के बुलाने पर भी मरीज ऑपरेशन के लिए नहीं आ रहे हैं। मार्च से अब तक एसएमएस में 1000 ऑपरेशन पेंडिंग हैं। कार्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी, जनरल व प्लास्टिक सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, न्यूरोसर्जरी, सर्जिकल ओंकोलोजी, यूरोलोजी और ऑफ्थेल्मोलोजी में सर्जरी होनी है। जेके लोन अस्पताल में भी 300 से ज्यादा ऑपरेशन पेंडिंग हैं।

जागरूकता अभियान अब 7 जुलाई तक चलेगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर में 21 से 30 जून तक चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान की अवधि काे भी एक सप्ताह तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में जागरूकता के महत्व तथा इस अभियान की सफलता को देखते हुए इस अभियान को अब 7 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER