जयपुर / जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

जयपुर शहर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पिछले करीब 3 साल से हरमाड़ा क्षेत्र के बालाजी धर्मकांटे के पास एक मकान में किराए से रह रहा था। रविवार को मकान में रहने वाले लोगों ने कमरे में लहूलुहान हालत में सोनू की लाश पड़ी देखी। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान थे। वहां काफी खून बिखरा पड़ा था। चद्दर से उसका चेहरा भी ढका था।

जयपुर. शहर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार को सूचना मिलने पर एसीपी चौमूं फूलचंद मीणा व थानाप्रभारी रमेश सैनी घटनास्थल पर पहुंचे। मामला संदिग्ध देखकर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।

हत्या की खबर फैलते ही आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। कई तरह की चर्चाएं शुरु हो गई। थानाप्रभारी सैनी ने बताया की शव की शिनाख्त 22 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। वह रेनवाल का रहने वाला था। वह ट्रांसपोर्ट फर्म में काम करता था।

पिछले करीब 3 साल से हरमाड़ा क्षेत्र के बालाजी धर्मकांटे के पास एक मकान में किराए से रह रहा था। रविवार को मकान में रहने वाले लोगों ने कमरे में लहूलुहान हालत में सोनू की लाश पड़ी देखी। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान थे। वहां काफी खून बिखरा पड़ा था। चद्दर से उसका चेहरा भी ढका था।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि सोनू के सोते वक्त उसकी हत्या की गई। पुलिस ने किसी रंजिश में हत्या की आशंका जाहिर की है। जल्द ही वारदात का खुलासा होने की संभावना जताई है।