बॉलीवुड / रेप और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ आलिया भट्ट की बहन ने कहा- लेंगी लीगल एक्शन

NDTV : Jul 14, 2020, 03:23 PM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनको मिल रहे हेट मैसेज (Hate Messages) के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन्हें शेयर करते हुए शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ने कहा है कि वह ''हर तरह से इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगी।'' शाहीन भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जो उन्हें पिछले कुछ दिनों से मिल रहे हैं।

इन मैसेज को शेयर करते हुए शाहीन ने लिखा, ''एक देश जहां पर लोग एक दूसरे के लिए सहानुभूति रखने की जगह नफरत रखते हैं और फैलाते हैं। एक देश जहां पर केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी हर तरह से बुरा महसूस कराया जाता है। उसे महिला होने के लिए बुरा महसूस कराया जाता है। क्योंकि अगर वह महिला नहीं होती तो भी क्या उसे हर दिन हिंसा, अपमान और हिंदा महसूस करनी पड़ती? इन सब चीजों के बाद भी आप महिला को यही कहते हैं कि समस्या उसकी है और आपकी नहीं।''

शाहीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में भारत में रेप के आंकड़ों को भी शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कोमेडियन Hannah Gadsby के एक विचार का भी जिक्र किया। 

शाहीन ने लिखा, ''मैं कई दिनों तक सोचती रही कि क्या मुझे इस बारे में बात करनी चाहिए या नहीं। मैं इस पर विचार कर रही थी कि क्या इस पर प्रयास करना सही होगा क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ हो इस पर अपने दिमाग की 1 प्रतिशत क्षमता भी क्यों प्रयोग की जाए। लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि अगर मैं सोचती हूं कि दुनिया में महिलाओं को सुरक्षित महसूस होना चाहिए और बिना किसी डर, लिंग के अधारा और अपमान के उन्हें जिंदगी जीने का मौका मिलना चाहिए। अगर मुझे लगता है कि महिलाओं को इंसानों जैसा समझा जाना चाहिए, तो मुझे उसके लिए अपनी आवाज उठानी होगी। ऐसी दुनिया को बनाने की दिशा में मुझे अपने जीवन में सीमाएं खींचनी होंगी और एक्शन लेना होगा चाहे वह कितना भी मुश्किल क्यों न हो?''

शाहीन ने आगे लिखा, ''तो अब मैं आपसे बात कर रही हूं, जो मुझे नफरत भरे मैसेज भेजते हैं। अगर आपने मुझे अपमानजनक या फिर बुराई और नफरत भरे मैसेज भेजे तो सबसे पहले मैं आपको ब्लॉक करूंगी और इंस्टाग्राम को रिपोर्ट करूंगी। साथ ही मैं आपकी पहचान नहीं छुपाऊंगी। आप मुझे जो भी नफरत भरा मैसेज भेजेंगे, मैं उसे सबके साथ शेयर करूंगी। मैं आपके खिलाफ हर तरह का लीगल एक्शन लेने की कोशिश करूंगी। अगर आपको लगता है कि आपके अकाउंट के बारे में पता नहीं चल सकता क्योंकि आपने किसी दूसरे नाम से अकाउंट बना रखा है तो दोबारा सोचें- आपका आईपी एड्रेस होता है, जिसे ट्रैक किया जा सकता है। आप बच नहीं सकते हैं। किसी का शोषण करना अपराध है।''

फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनके परिवार को पिछले कुछ दिनों से भाई-भतीजावाद को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। पिछले हफ्ते शाहीन की बहन पूजा भट्ट ने भाई-भतीजावाद पर बात की थी और कहा था कि भट्ट् परिवार ने हमेशा ही नए टैलेंट को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। बता दें, आलिया और शाहीन, फिल्ममेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटियां हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER