उत्तर प्रदेश / पंचायत के दौरान थाने में युवती का ऐलान, नहीं करेगी शादी तो कर लेगी...

Patrika : Oct 17, 2019, 12:49 PM
उत्तर प्रदेश | देवरिया में दो समुदाय के युवक-युवती के प्रेम में दीवार बनने के लिए थाने में कई दिनों तक पंचायत हुई। प्रेमी-प्रेमिका के पकड़े जाने के बाद दोनों परिवार अपने अपने शुभचिंतकों के साथ पुलिस के समक्ष कई दिनों तक जमे रहे, पुलिस की देखरेख में पंचायत होती रही लेकिन पंचायत को दरकिनार कर दोनों प्रेमी किसी भी सूरत में अलग नहीं होना चाहते थे। जब दबाव ज्यादा बढ़ा तो युवती ने ऐलान कर दिया कि अगर उसकी शादी उसके पसंद से नहीं होगी तो वह आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद सब सकते में आ गए। पुलिस ने भी कह दिया कि दोनों बालिग हैं और मर्जी से शादी करने का अधिकार है। हालांकि, परिजन अभी खुलकर इस मामले में कोई निर्णय नहीं दे पा रहे हैं।

बात यह है कि देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम हो गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रगाढ़ हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर दिया। शादी के निर्णय में जब दोनों के घरवाले दीवार बने तो चुपके से दोनों ने घर छोड़ दिया। कुछ दिन पहले घर छोड़कर शादी रचाने के बाद वह एक साथ रहने लगे। इधर परिजन दोनों को लेकर परेशान हो गए। किसी तरह दोनों को ढूंढ़ निकाला। मान मनौवल हुआ। दोनों घर पहुंचे। फिर पुलिस थाने में मामला पहुंचा। पंचायत शुरू हुई लेकिन शादी की बात पर दोनों पक्ष फिर मुकरने लगा। कई दिनों तक चली पंचायत के बाद युवती के घरवाले युवक से शादी को राजी हो गए लेकिन युवक के परिजन कुछ कहने से परहेज करते रहे। युवक भी परिजन के सामने पड़ने के बाद कुछ साफ नहीं बोल पा रहा था। लेकिन इसी बीच युवती के एक ऐलान ने सबको सकते में डाल दिया। युवती बोली अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं होती है तो वह आत्महत्या कर लेगी। युवती के इस ऐलान के बाद मामला गरमा गया। हालांकि, पुलिस ने युवक-युवती ने दोनों के बालिग होने की बात कहकर शादी में कोई अड़चन नहीं पैदा करने की बात कही।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER