असम / कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजन को ₹1 लाख की वित्तीय सहायता देगी असम सरकार

Zoom News : Jul 18, 2021, 06:54 AM
गुवाहाटी: असम सरकार कोविड-19 से मरने वाले लोगों के परिजनों एक लाख रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। राज्य की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने विधानसभा में 2021-22 का बजट पेश करते हुए दावा किया कि यह देश में किसी भी सरकार द्वारा अपनी तरह की पहली योजना है।

इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए 'मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना' और विधवाओं के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 विधवा सहायता योजना' की घोषणा की थी। बच्चों की योजना के तहत हर महीने प्रति बच्चे को 3,500 रुपये की राशि दी जाएगी। 13 जुलाई तक राज्य में कोविड के कारण 1,345 महिलाओं सहित कुल 4,888 वयस्कों की मौत हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER