यूपी / 3 घंटे तक गड्ढे में बाबा की समाधि, मंदिर निर्माण की ली थी प्रतिज्ञा

AajTak : Jun 30, 2020, 02:58 PM
यूपी के हमीरपुर जिले में एक बाबा ने मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा पूरी करने के लिये मन्दिर के सामने जमीन के अंदर समाधि ले कर हड़कंप मचा दिया। भक्तों की भीड़ के सामने यह बाबा तीन घंटों तक समाधि के अंदर रहा। बाद में भक्तों ने उसे समाधि से बाहर निकाल लिया था।

भू समाधि लेने की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची और बाबा को थाने ले गई। बाद में बाबा को छोड़ दिया गया। मंदिर के सामने खुदे गड्ढे में भक्तों की भीड़ के बीच बाबा ने भू समाधि ली और जब वह बाहर निकले तो भक्तों ने उस पर फूल, मालाओं की बारिश कर दी थी।

जब पुलिस इस बाबा को पकड़ कर थाने ले गई तो यह पुलिस के डर से भू समाधि से मुकर गया और गड्ढे में तपस्या करने की बात करने लगा जबकि इसकी समाधि के अंदर जाते और बाहर आने की ढेरों फोटो, वीडियो वायरल हो चुके थे।

हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में भगवान भोले के मंदिर निर्माण का काम चल रहा है और वहीं यज्ञ का भी आयोजन किया गया था। इसमें भाग लेने के लिये राजस्थान से गोविंद गिरी महाराज नाम के बाबा को भी बुलाया गया था।

इसी गोविंद गिरी महाराज में भक्तों के सामने जमीन के भीतर समाधि ली थी। मौदहा कोतवाली पुलिस को समाधि लेनी की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाबा को अपने साथ थाने ले आई थी।

इस दौरान बाबा की समाधि लेनी की ढेरों तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसमें बाबा समाधि में उतरते और समाधि बंद करते हुए और ऊपर से मिट्टी डालते दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस के सामने बाबा ने समाधि लेनी की बात से इनकार कर दिया तो पुलिस ने भी उसे छोड़ दिया है। अब पुलिस भी बाबा के अंदाज में समाधि लेने से इनकार कर रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER