IND vs ENG / दूसरे दिन स्‍टंप तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए, की 89 रन की बढ़त हासिल

Zoom News : Mar 05, 2021, 05:38 PM
नई दिल्ली। ऋषभ पंत की शतकीय पारी और वाशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारी ने भारत को चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम पर 89 रन की बढ़त लेने में मदद की। दूसरे दिन स्टंप्स तक, भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने दूसरे दिन भी कुछ खास नहीं किया। इंग्लैंड दूसरे सत्र तक बहुत दबाव बनाने में कामयाब रहा, लेकिन तीसरे सत्र में पंत और सुंदर ने पासा पलट दिया। पंत ने 101 रनों की पारी खेली।

भारत ने टी ब्रेक तक छह विकेट पर 153 रन बनाए। भारत ने दूसरे सत्र में 73 रन जोड़े और इस बीच रोहित शर्मा (49) और आर अश्विन (13) के विकेट खो दिए। ऋषभ पंत 36 और वाशिंगटन सुंदर एक रन पर खेल रहे थे। लंच तक भारत ने चार विकेट पर 80 रन बनाए। पहले सत्र में टीम ने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के रूप में तीन बड़े विकेट गंवाए। लंच के समय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 32 रन पर खेल रहे थे। लंच से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे (27) पवेलियन लौटे। भारत ने पहले सत्र में चेतेश्वर पुजारा (17) और कप्तान विराट कोहली (शून्य) के विकेट भी गंवाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER