पंजाब / तरन तारन में नगर कीर्तन के दौरान धमाका, 15 लोगों की मौत, कई गंभीर

AMAR UJALA : Feb 08, 2020, 06:14 PM
पंजाब के तरनतारन में बड़ा धमाका हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तरनतारन के गांव पहु विंड से गुरुद्वारा श्री टाहला साहिब जा रहे नगर कीर्तन में गांव डालेके के पास पटाखे जलाते समय अचानक ट्राली में पड़े पटाखों में आग लग गई। इस वजह से तेज धमाका हुआ और ट्राली के चीथड़े उड़ गए।

हादसे में 13 से अधिक नौजवानों के घायल होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि एक की मौत तो मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरे को तरनतारन के एक निजी हॉस्पिटल में मृत घोषित किया गया। बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस के मौके पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। वहीं घटनास्थल पर प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है। सभी घायलों को तरनतारन के अस्पताल पहुंचाया गया।

नगर कीर्तन में शामिल होने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। जैसे ही परिजनों को धमाके की खबर लगी तो घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पर मृतकों और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लोगों के मुताबिक आवाज इतनी जोरदार थी की दूर-दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर तरनतारन जिला प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER