चुरू / होटल-सिनेमाघर में लगी आग, तीन मिनट में पहुंची दमकल

Dainik Bhaskar : May 29, 2019, 11:54 AM
नगरपालिका प्रशासन की ओर से मंगलवार को आगजनी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। मॉकड्रिल के तहत राजगढ़ रोड पर संगम होटल व बिजली बोर्ड के पास पुराने सिनेमाघर में चल रहे लक्ष्य कोचिंग सेंटर में आग की सूचना मिली। इस पर सूचना के तीन मिनट बाद ही मौके पर दमकल पहुंच गई तथा दमकल व पालिका कर्मचारियों ने तुरन्त पानी की बौछारें डालकर आग पर काबू पाया। इसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों को आगजनी की घटना में घायल हुए लोगों को बचाने के तरीके बताए गए। 

आगजनी की सूचना के चार मिनट बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इसी प्रकार संगम होटल में आग पर काबू पाने के बाद होटल की दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों काे बचाने का डेमो किया गया। इसके तहत सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया गया। ईओ पृथ्वीराज जाखड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए मॉकड्रिल करवाई गई। इसमें आग पर काबू पाने व बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास किया गया। इसके अलावा उन्होंने कोचिंग सेंटर, स्कूलों, होटलों व प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी उपकरण आवश्यक रूप से रखने के निर्देश दिए गए। फायरमैन नीतेश उपाध्याय ने आगजनी के दौरान बचाव के उपायों की जानकारी दी। इस मौके पर एएसआई अन्नाराम, जेईएन प्रदीप कुमार मीणा, त्रिशूल भाटी, बजरंग जोशी, लक्खूसिंह, दमकल चालक च्यानणमल मौजूद थे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER