देश / सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को जल्द ही मिलेगी अमेरिका में बनी घातक राइफल

Zoom News : Oct 07, 2020, 07:08 AM
लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को जल्द ही अमेरिका निर्मित घातक राइफल SiG 16 मिलने वाली है। देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने अमेरिका के साथ 72500 सिग सोर असॉल्ट राइफल खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस रक्षा सौदे में कोई देरी नहीं होगी, इसलिए इस हथियार को फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत खरीदा जाएगा।

चीन बॉर्डर पर तैनात जवानों को मिलेगा अमेरिका राइफल

सरकार के शीर्ष सूत्र ने बताया कि इस सौदे में पहले बैच में मिली असाल्ट राइफलें जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिकों को दी गई थीं। जबकि दूसरे बैच में आने वाले हथियारों को चीनी सीमा के साथ पूर्वी लद्दाख में तैनात सैनिकों को प्रदान किया जाएगा।

इन नई राइफलों को मौजूदा इंसास राइफलों के बदले खरीदा जा रहा है। ये राइफलें स्थानीय आयुध कारखानों में निर्मित होती हैं। सरकार की योजना के अनुसार, लगभग 1.5 लाख आयातित राइफलें आतंकवाद रोधी अभियानों और सरहद पर तैनात सैनिकों को दी जाएंगी, जिनमें एलओसी और एलएसी दोनों शामिल हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER