राजस्थान / जयपुर में आज से हुआ ज्वैलरी शो का आगाज, इस बार थीम है कुछ खास

Zoom News : Dec 20, 2019, 05:10 PM
जयपुर: जयपुर के जवाहरात व ज्वैलरी कारोबार को गति व नई पहचान देने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे जयपुर ज्वैलरी शो अर्थात JJS की आज से शुरुआत हो रही है। इस बार इंस्पायर टू क्रिएट फैशन स्टेटमेंट की थीम पर होने वाले 16 वें JJS को अधिक भव्य व आकर्षित बनाने के लिए ज्वैलर्स दिन रात एक किए हैं। 

JJDF का भी होगा आयोजन:

गुरुवार देर रात तक शो को अंतिम रूप देने में ज्वैलर्स डटे रहे। शो की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से हो गयी। आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल चन्द सुराणा ने बताया कि शो का उदघाटन टाइटन समूह के प्रबंध निदेशक C K वेंकटरमण करेंगे। GJEPC के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल और GJC के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन उदघाटन समारोह के गेस्ट ऑफ ओनर होंगे। इस मौके पर JJDF का भी आयोजन होगा। 

JJS का आयोजन शुक्रवार से:

—सीतापुरा के JECC में होगा आयोजन

—कल से होगी चार दिवसीय शो की शुरुआत

—पहली बार लगेंगी 825 स्टॉलें

—देश भर से आ रहे हैं खरीददार

—350 कमरें किए मेहमानों के लिए बुक


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER