IPL Live 2020 / रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

Zoom News : Oct 17, 2020, 07:25 PM

आईपीएल के 13वें सीजन के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 178 रन का टारगेट दिया। जवाब में बेंगलुरु ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेंगलुरु ने आखिरी 4 ओवरों में 50 से ज्यादा रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। छठवीं जीत के साथ बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमों में बरकरार है। डिविलियर्स ने 22 बॉल पर 55 रन बनाए। 


कोहली-पडिक्कल ने पारी संभाली
ओपनर एरॉन फिंच (14) के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप की। पडिक्कल 35 और कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान ने 6 विकेट पर 177 रन बनाए
इससे पहले राजस्थान ने 6 विकेट पर 177 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में अपनी 11वीं फिफ्टी लगाते हुए सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। स्मिथ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 41 रन बनाए। राहुल तेवतिया 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के क्रिस मॉरिस को 4 और युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले।

राजस्थान के लिए सीजन में पहली बार 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई। जोस बटलर की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टोक्स 15 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए। इससे पहले सीजन में राजस्थान के लिए दिल्ली के खिलाफ 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी।

अच्छी शुरुआत के बाद पारी लड़खड़ाई
उथप्पा और स्टोक्स ने पारी की अच्छी नींव रखी, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। स्टोक्स के बाद रॉबिन उथप्पा 41 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर आउट हुए। अगली ही बॉल पर चहल ने संजू सैमसन (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

स्मिथ-बटलर ने पारी को संभाला
शुरुआती 10 ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और बटलर ने टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की। मॉरिस ने बटलर (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के तेवतिया के नाम
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया ने डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा 14 छक्के लगाए हैं। वहीं] बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स और मंबुई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड 12-12 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कोलकाता के इयोन मॉर्गन (9) तीसरे और राजस्थान के जोफ्रा आर्चर (8) चौथे नंबर पर हैं।

राजस्थान में कोई बदलाव नहीं, बेंगलुरु में 2 बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टीम में 2 बदलाव किए। शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान और शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

दोनों टीमों में विदेशी खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, बेंगलुरु में एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और इसुरु उडाना को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER