मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy A21s हुआ सस्ता, जानें कीमत

Zoom News : Jul 21, 2020, 09:22 AM
Samsung ने भारत में अपने गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। कंपनी ने फ़ोन के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। वहीं, इसका 4GB + 64GB मॉडल अभी भी पुरानी कीमत पर ही बिक रहा है। यह स्मार्टफोन तीन कलर में आता है, जिसे सैमसंग ने जून में लॉन्च किया था। फोन में चार रियर कैमरा, 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है फोन की नई कीमत
कीमत में कटौती के बाद फोन के 6GB रैम वेरियंट को 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 18,499 रुपये थी। वहीं फोन का 4GB रैम मॉडल 16,499 रुपये का बिक रहा है। कीमत में कटौती की जानकारी मुम्बई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विटर पर दी। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720x1,600 पिक्सल है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है और इसमें ऑक्टाकोर Exynos 850 प्रोसेसर, 6 जीबी तक की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

फोन में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER