कोरोना वायरस / तमिलनाडु के मदुरै में डेल्टा प्लस कोविड-19 वेरिएंट से पहली मौत दर्ज

Zoom News : Jun 26, 2021, 06:31 PM
मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट के संक्रमण के कारण मौत हो गई। प्रदेश में डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के कारण मौत का यह पहला मामला है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने कहा कि ‘डेल्टा प्लस’  वैरिएंट के तीन नए मामले सामने आए, जिनमें से दो संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। डेल्टा प्लस स्वरूप से जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें चेन्नई के 32 साल की एक नर्स और कांचीपुरम जिले का एक व्यक्ति शामिल है।

उन्होंने कहा कि मदुरै के मरीज की मौत के बाद उसके नमूने एकत्रित किए गए थे, जिसकी जांच में ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हालांकि, मरीज के संपर्क में आये लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को डेल्टा प्लस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 20 मामले महाराष्ट्र से हैं। इसके बाद तमिलनाडु में नौ लोगों में इस स्वरूप से संक्रमण की पुष्टि हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER