Zee News : Apr 06, 2020, 11:26 AM
नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से जूझ रही है। ऐसे में देश की कई फिल्मी हस्तियों ने इस मुश्किल वक्त में दान देकर मदद का हाथ बढ़ाया है। इन दान करने वालों में अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सलमान खान जैसे सितारों के साथ इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में पैसा डोनेट किया है। पीएम केअर्स फंड में दान के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच ट्विटर पर एक संवाद हुआ जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है।
दरअसल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पीएम केअर्स फंड में डोनेट किया था जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रियंका को धन्यवाद कहा था। अब इस मामले में प्रियंका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने प्रियंका के पीएम केअर्स फंड में डोनेशन को लेकर कहा था कि 'चाहे वो कोई व्यक्ति हो या कोई संस्थान हो, प्रोफेशनल्स हों या रसूखदार हस्तियां हो, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए साथ आ रहा है। पीएम केअर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रियंका चोपड़ा आपका बहुत बहुत शुक्रिया।Thank you shri @narendramodi. We are strongest together. Thank you to everyone who also contributed and helped impact this important cause. https://t.co/uUxfSkreiD
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 5, 2020