दुनिया / पेट के अंदर था 64 लाख का हीरा, एयरपोर्ट पर ऐसे खुला राज

AajTak : Jan 10, 2020, 05:25 PM
कभी-कभी तस्करी के तरीकों की ऐसी खबरें आती हैं कि लोग चौंक जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक अफ्रीकी व्यक्ति अपने पेट में 297 ग्राम हीरा लेकर जा रहा था और पकड़ा गया।

घटना संयुक्त अरब अमीरात की है, गल्फ न्यूज के अनुसार, फेडरल कस्टम्स अथॉरिटी (FCA) ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले एक सूचना मिली कि एक अफ्रीकी व्यक्ति कुछ कच्चे हीरे ला सकता है।

जब वह व्यक्ति जब शारजाह एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और उसके बैग की तलाशी ली गई, और फिर एक्स-रे हुआ। उसका इसके बाद जो हुआ उसे देख अधिकारियों के होश उड़ गए।

एक्स-रे करने के बाद अधिकारियों ने पाया कि यात्री ने 297 ग्राम कच्चे हीरे निगल लिए थे, जिनकी कीमत लगभग 90,000 डॉलर (64 लाख रुपये) थी।

रिपोर्ट के मुताबिक उस आदमी ने हीरे के लिए यूएई में संभावित खरीदारों की तलाश भी कर ली थी। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER