US Election / डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप कहा- रूस ने कि चुनाव में दखलअंदाजी

Zoom News : Sep 27, 2020, 08:49 AM
अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आये दिन ऐसे बयान आते है जिसे सुनकर कोई भी हक्का बक्का रह जाता है अमेरिका में अभी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारीया जोरो सोरो से हो रही है ओर पार्टीया अपना प्रचार भी बड़े दंमखम के साथ कर रही है ओर प्रत्याशी एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि  रूस ने 2016 में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की तरफ से चुनाव में दखल दिया था।

साल 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी का आरोप था कि रूस ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपल्बिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए दखलअंदाजी की थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने वर्जीनिया के न्यूपोर्ट में रिपब्लिकन पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैंने चार साल तक ये आरोप झेले। मैं साफ कर दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं किया। चार साल तक मुझपर जो आरोप लगाए गए वे उलट साबित हुए। रूस ने उनके लिए चुनाव में दखल दिया था।'

ट्रंप ने ये भी दावा किया है कि नए दस्तावेजों में भी साबित हो चुका है कि रूस ने 2016 के चुनाव में दखलअंदाजी कि थी। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER