IND vs ENG / तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड को 126 रन की बढ़त- पोप 148 पर नाबाद

Zoom News : Jan 27, 2024, 05:41 PM
IND vs ENG: ओली पोप (नाबाद 148 रन) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 126 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं। ओली पोप 148 और रेहान अहमद 16 रन पर नाबाद रहे। पोप ने टेस्ट करियर की 5वीं सेंचुरी जमाई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट 47, बेन फोक्स 34 रन, जैक क्रॉले 31, जॉनी बेयरस्टो 10, बेन स्टोक्स 6 और जो रूट 2 रन बनाकर आउट हुए। भारत से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

हैदराबाद में शनिवार को भारत ने 421/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और और पहली पारी में सभी विकेट खोकर 436 रन बनाए। टीम आखिरी तीन विकेट गंवाने में 15 रन ही बना सकी। भारतीय टीम को पहली पारी में 190 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन पर ऑलआउट हुई।

अक्षर ने तोड़ी पोप-फोक्स की पार्टनरशिप

अक्षर पटेल ने भारत को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने बेन फोक्स (34 रन) को बोल्ड कर दिया और उनकी ओली पोप के साथ अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी। इस साझेदारी ने टीम स्कोर में 78 रन का योगदान दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER