Lockdown / इस राज्य 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, रविवार को होगी ज्यादा सख्ती

Zee News : Jul 30, 2020, 02:36 PM
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamilnadu) में लॉकडाउन, 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस लॉकडाउन में पहले की तुलना में कुछ छूट मिलेगी। लेकिन अगस्त महीने के हर रविवार को प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, यानी वीकेंड पर सरकार की ओर से कोई छूट नहीं दी गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन में सूबे में बुधवार तक 25 लाख 36 हजार 660 टेस्ट पूरे होने की जानकारी दी है।

तमिलनाडु सीएम पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) ने गुरुवार को सूबे में लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान किया। सीएम ने लगातार दो  दिन सभी जिला कलेक्टर्स के साथ बैठक के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और बचाव के उपायों की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया।

"तमिलनाडु सीएम के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1।6 फीसदी है वहीं ठीक होने वाली रिकवरी रेट 73 फीसदी है"

इसबीच तमिलनाडु में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के 6426 मामले सामने आए। वहीं पूरे सूबे में अब तक कोरोना के 2 लाख, 34 हजार, 114 केस सामने आ चुके हैं। राजधानी चेन्नई में अब तक 97 हजार 575 केस सामने आए हैं। तमिलनाडु में रेकार्ड सबसे ज्यादा मौत 82 मौत बुधवार को हुई। इसी के साथ पूरे राज्य में 3741 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER