बिज़नेस / जानिए अक्टूबर में रसोई गैस सिलेंडर के दामो में कितना हुआ बदलाव

Zoom News : Oct 01, 2020, 01:47 PM
बिज़नेस डेस्क | तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में अक्तूबर में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में तेजी आई है।

14.2 किलो वाले सिलिंडर का दाम

आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगस्त और सितंबर में जो दाम थे, वही अक्तूबर महीने में जारी रहेंगे। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 594 रुपये पर स्थिर है। कोलकाता में इसका दाम 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नई में 610.50 रुपये है। 

19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में बदलाव 

19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत कंपनियों ने कम की है। दिल्ली में यह  1133.50 रुपये से बढ़कर 1166 रुपये पर आ गई है। कोलकाता में 1196 रुपये से बढ़कर 1220 रुपये, मुंबई में 1089 रुपये से बढ़कर 1113.50 रुपये और चेन्नई में यह 1250 रुपये से बढ़कर 1276 रुपये का हो गया है। इन सभी राज्यों में इसकी कीमत क्रमश: 19, 24, 24.50 और 26 रुपये बढ़ी है। 

सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी 

मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER