बॉलीवुड / कोरोना कॉलर ट्यून से Amitabh की आवाज हुई रिप्‍लेस, कल से इनको सुनें

Zoom News : Jan 14, 2021, 08:39 PM
बॉलीवुड: आप किसी को फोन लगाने से पहले इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज में कोरोना से बचाव और सावधानी को लेकर कॉलर ट्यून सुनते हैं। लेकिन अब खबर है कि मोबाइल पर आने वाली कॉलर ट्यून बदलने वाली है। अभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज में कॉलर ट्यून आप सुनते हैं। सूत्रों के मुताबिक अब जल्द ही यह कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित कॉलर ट्यून बदलने वाली है। 

क्या था मकसद

सूत्रों की मानें तो कल यानी शुक्रवार 15 जनवरी से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जगह महिला आर्टिस्ट की आवाज में कॉलर ट्यून सुनाई देगी। कोरोनाकाल में पिछले कई महीनों से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज में कोरोना संक्रमण से सम्बंधित संदेश दिया जा रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय और क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए ये सब संदेश में बोलते सुनाई देते हैं। लेकिन अब सरकार ने इसे लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। 

जानिए क्यों हो रहा बदलाव 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज वाली इस कॉलर ट्यून के  जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का सरकार का मकसद रहा है। लेकिन देश मे अब कोरोना वैक्सीन शनिवार से लगने वाली है तो अब केंद्र सरकार का फोकस कोरोना का टीका है।

कब से लगेगा टीका 

कोरोना का टीकाकरण शनिवार यानी 16 जनवरी से देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करेंगे। शुक्रवार से बदली हुई कॉलर ट्यून में आप कोरोना के टीका से सम्बंधित संदेश सुन सकेंगे। कोरोना के टीके को लेकर तमाम तरह की अफवाहें भी आई हैं अब नई कॉलर ट्यून में लोगों को टीके को लेकर जागरूक किया जाएगा और सन्देश दिया जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER